आज दिनभर Twitter पर ट्रेंड करती रहीं ये बड़ी खबरें, पायलट से लेकर क्रोनोकिल

आज पूरे दिन सचिन पायलट से लेकर उन्नाव केस और बाबा राम देव की क्रोनोकल दवा ट्रेंडिग करती रहीं। बाबा रामदेव आज कोरोना के लिए अपनी नई दवा को लॉन्च की। इससे पहले पतंजलि ने 23 जून 2020 को कोरोना के लिए Corona Kit लॉन्च की थी जिसमें सात दिन के भीतर कोरोना के उपचार का दावा किया गया था। लेकिन लॉन्च होने के बाद पतंजलि की Corona kit विवादों से घिर गई थीं।
भारत के महान योद्धा के रूप में छत्रपति शिवाजी महाराज की इस साल 391वीं जयंती मनाई जा रही है। पहचान है। उन्होंने आजीवन मुगलों से संघर्ष किया और अपनी कुशल युद्ध नीति से मुगलों के छक्के छुड़ाए थे। शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 को महाराष्ट्र के शिवनेरी दुर्ग में हुआ था। इधर, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से आगामी चुनाव वाले राज्यों में बीजेपी की टेंशन बढ़ गई है। रविवार को पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक होनी है। इस मीटिंग में राज्यों को नेता इस मुद्दे को केंद्रीय नेतृत्व के सामने रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bengal मानहानि केस में कोर्ट ने Amit Shah को भेजा नोटिश 22 फरवरी को पेश!

जयपुर जिले के कोटखावदा में शुक्रवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस दौरान पायलट ने एक तीर से दो निशाने साधे हैं। इधर यूपी के उन्नाव में किशोरियों की हत्या की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है। पुलिस को हत्या के ना तो कोई ठोस साक्ष्य मिले हैं और ना ही कोई गवाह। एक साथ तीन किशोरियों को जहर देने का कारण पुलिस नहीं तलाश सकी है। यही वह है कि पुलिस अभी तक कोई निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सकी है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US