प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत उज्ज्वला ग्राहकों को तीन माह की अवधि के लिए मुफ्त रिफिल के लिए अग्रिम राशि डाली

सवाई माधोपुर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत पी.एम.यू.वाई. (उज्ज्वला) ग्राहकों को मुक्त एलपीजी योजना के तहत अप्रैल से जून 2020 तक तीन महीने की अवधि के लिए पीएमयूवाई लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी रिफिल देने का प्रावधान किया गया है। इसके तहत लाभार्थियों को उनके खाते में अग्रिम राशि डाली गई है।
एलपीजी के जिला कार्डिनेडर अभिनव श्रीवास्तव ने बताया कि योजना एक अप्रैल 2020 से शुरू हुई हैं। जिले में उज्ज्वला योजना के कुल 1,04,592 लाभार्थी है।
उन्होंने बताया कि पी.एम.यू.वाई. ग्राहकों के लिए अग्रिम सभी उज्ज्वला कनैक्शन धारकों के बैंक खातों में अप्रैल माह की आर.एस.पी. (रीटेल सेल प्राइस) के बराबर अग्रिम राशि स्थानांतरित की जा चुकी है। ग्राहकों के लिए यह सुनिश्चत करना आवश्यक है कि उसका बैंक खाता चालू हो, अग्रिम राशि प्राप्त करने के लिए आधार बैंक से जुड़ा हो/बैंक खाता एलपीजी वितरक से जुड़ा हो। यदि ग्राहक को अग्रिम नहीं मिलता है, तो वह वितरक से सम्पर्क करेगा या विफलता के कारण का पता लगाने के लिए ओ.एम.सी. के हैल्पलाईन नम्बर पर कॉल करेगा और आधार लिंकेज आदि से संबंधित मुद्दों को ठीक करने के लिए बैंक से सम्पर्क करेगा।
रिफिल बुकिंग:- उज्ज्वला ग्राहक आई.वी.आर.एस, एसएमएस, मोबाईल एप, व्हाट्सएप, पेटीएम आदि द्वारा अपने एलपीजी रिफिल की बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग के लिए मोबाईल नम्बर का कम्पनी में रजिस्टर होना अनिवार्य नहीं है। परन्तु सिलिंडर प्राप्त करने व योजना का लाभ लेने के लिए सिलिंडर बुकिंग करना अनिवार्य है।
भुगतान:- रिफिल डिलीवरी लेने के लिए उज्ज्वला ग्राहक को उसके बैंक खातें में आई अग्रिम राशि के बराबर यानि एलपीजी सिलिंडर की प्रचलित आर.एस.पी. का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि 14.2 किग्रा ग्राहकों के लिए प्रति ग्राहक प्रति माह अधिकतम 1 मुफ्त रिफिल के लिए अग्रिम राशि दी जायेगी। पूरी स्कीम में कुल 3 मुफ्त 14.2 के.जी. के सिलेंडर दिए जायेंगे। इसी प्रकार 5 किग्रा उज्ज्वला ग्राहक एक महीने में अधिकतम 3 मुफ्त रिफिल बुक कर सकता है और लाभ उठा सकता है।  5 किग्रा वाले उपभोक्ता योजना अवधि के दौरान अधिकतम 8 मुफ्त रिफिल का लाभ उठा सकते है। दूसरी अग्रिम मई 2020 और तीसरी जून 2020 में स्थानांनतरित की जायेगी। हालांकि इन अग्रिमों के लिए पात्र होने के लिए ग्राहक को पिछले अग्रिम का उपयोग यानि एलपीजी लेना आवश्यक है।
कार्डिनेटर ने बताया कि एलपीजी की प्रदेश में कमी नहीं है। उज्जवला एवं अन्य सभी ग्राहकों को डिमांड के अनुसार एलपीजी उपलब्ध करवाई जा रही है।