आरक्षण: रैली निकाल किया विरोध प्रदर्शन

गंगापुर सिटी। बेरोजगार युवा संघर्ष समिति की ओर से रैली निकालते हुए।

गंगापुर सिटी। आरक्षण से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं व एसटी एएससी बैकलॉग के रिक्त पदों को भी शीघ्र भरा जाये। बेरोजगार युवा संघर्ष समिति के बैनर तले संविधान बचाओ रैली के आयोजन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में संघर्ष समिति कार्यकर्ता मौजूद रहे। रैली की अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यकर्ताओं द्वारा मीणा धर्मशाला में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से डेलिगेशन रैली के रूप समिति संयोजक सुबह सिंह सैमाडा के नेतृत्व में मीणा धर्मशाला से आरक्षण समर्थित नारों की गूंज के साथ उपखंड कार्यालय पहुंची। उपखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा आरक्षण से खिलवाड़ नहीं करने की बात कही। उप जिला कलेक्टर विजेंद्र कुमार मीणा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रुप से आरक्षण को नवी अनुसूची में जोडऩे, एसटी-एससी के रिक्त पड़े बैकलॉग केंद्र सरकार व राज्य सरकार के पदों को शीघ्र-अति शीघ्र आरक्षित वर्ग के द्वारा ही भरने व दलित समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को संज्ञान में लेकर संरक्षण प्रदान करने की मांगे रखी गई। ज्ञापन के दौरान प्रमुख रुप से संघर्ष समिति अध्यक्ष हेमराज सेवा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ब्रजभूषण, केशव बामनवास, पिंटू बडोली, सुरेंद्र बडोली, विनोद, पवन टोकसी, रामवीर मासलपुर, जीएल सपोटरा, मनकेश कानापुरा, डी आर मीणा टोडाभीम सहित कुल 21 सदस्यीय डेलिगेशन मौजूद रहा।
गंगापुर सिटी। बेरोजगार युवा संघर्ष समिति की ओर से रैली निकालते हुए।