US Airstrike in Syria: अमेरिका ने सीरिया में किए हवाई हमले, ईरान समर्थक आतंकी ठिकानों को उड़ाया

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले जो बाइडेन ने पहला मिलिट्री एक्शन लिया है। शुक्रवार तड़के अमेरिकी एयरफोर्स ने सीरिया पर हमला किया है। एयरस्ट्राइक के बाद CNN से बातचीत में एक अमेरिकी अफसर ने कहा कि हमले में की आंतकी मारे गए हैं। उन्हें काफी नुकसान हुआ है। सीरिया के आतंकी अड्डे तबाह हो गए हैं। ईरान सरकार ने हमेशा इस तरह के हमलों में अपना हाथ ना होने की बात कही है। अमेरिका का दावा है कि ईरान की मदद के बिना इन्हें अंजाम देना नामुमकिन है।

यह भी पढ़ें: Corona in Delhi: दिल्ली में भी बढ़ने लगे कोरोना के एक्टिव मरीज, डरा रहे आंकड़े

हमारे रक्षा मंत्री जनरल लॉयड ऑस्टिन पहले ही यह साफ कर चुके हैं कि अमेरिकी हितों को नुकसान पहुंचाने की साजिश कामयाब नहीं होने देंगे। सीरिया में ईरान के आंतकी गुटों के कई ठिकाने हैं। इनका इस्तेमाल सीरियाई सरकार और सेना करती है। यहीं से इराक में मौजूद अमेरिकी सैनिकों को भी निशाना बनाया जाता है। यह बमबारी सीरिया के उन क्षेत्रों पर की है जो ईरान समर्थित आतंकी गुटों के कब्जे में है।

US Airstrike in Syria


दो हफ्तों में दो बार इराक में अमेरिकी एयरबेस पर रॉकेट दागे गए थे। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक में आतंकी गुटों को कितना नुकसान हुआ है। अमेरिका और ईरान के बीच पहले ही तनाव चल रहा है। ईरान अपना एटमी हथियार प्रोग्राम तेजी से बढ़ा रहा है। इस हमले को लेकर अमेरिका ने माना है कि दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US