भयमुक्त होकर मतदान करें ग्रामीण- डॉ सिंह

भयमुक्त होकर मतदान के लिए ग्रामीणों को प्रेरित करते जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह।

कलेक्टर ने शेरपुर, रावल, कुंडेरा, चकेरी एवं बाडोलास सहित कई गांवों में किया
ग्रामीणों से संवाद, मतदान केन्द्रों पर जांची व्यवस्थाएं
सवाई माधोपुर।
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह ने शनिवार को सवाई माधोपुर पंचायत समिति क्षेत्र के गांवों का दौरा कर लोगों को भयमुक्त होकर पंचायत चुनाव में मतदान करने का आग्रह किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शेरपुर, रांवल, कुण्डेरा, चकेरी एवं बाडोलास का दौरा किया। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों पर सभी समुचित व्यवस्थाओ को जांचते हुए  संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।  वहीं ग्रामीणों से संवाद कर भयमुक्त होकर मतदान के लिए प्रेरित किया।जिला निर्वाचन अधिकारी ने कुण्डेरा में मतदान केन्द्र की खिड़कियां टूटी होने लाइट की समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी रजाक अहमद को फटकार लगाई तथा व्यवस्था तुरंत दुरुस्त करवाई ।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामीणों से संवाद कर कहा कि प्रशासन निष्पक्ष, स्वतंत्र, शांतिपूर्वक एवं पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से कृत संकल्पित है। प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया वे भयमुक्त होकर अपनी पसंद के उम्मीदवार को मतदान करें। कोई रोका-टोकी करे तो प्रशासन एवं चुनाव से जुडे अधिकारियों को सूचित करें अथवा नियंत्रण कक्ष 07462-220201, 220956 पर सूचना दें।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामीणों के साथ संवाद करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने की बात कही। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मिनिमम एश्योर्ड फेसिलिटी की उपलब्धता के संबंध में भी निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी चुनाव के लिए प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्थाएं की गई है। ग्रामीण भयमुक्त होकर अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करे।