विप्र फाउंडेशन जॉन 1-डी का राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 14 सितंबर को

विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में की गई प्रतिभा सम्मान समारोह की चर्चा

गंगापुर सिटी. विप्र फाउंडेशन जॉन 1-डी की बैठक नसिया कॉलोनी स्थित विजयलक्ष्मी ऑडिटोरियम में विप्र फाउंडेशन जॉन 1- डी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ हेमंत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । डॉ हेमंत शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी ब्राह्मण समाज की उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के कार्यक्रम को आयोजित करने का निश्चय किया गया । प्रदेशाध्यक्ष डॉ शर्मा ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह को 14 सितंबर रविवार को स्थानीय विजय पैलेस में आयोजित किया जाएगा । समारोह में सवाई माधोपुर ज़िले एवं जॉन-1 डी में आने वाले समस्त जिलो से प्रतिभाओं को शामिल किया जाएगा ।

विप्र फाउंडेशन जॉन 1-डी सवाई माधोपुर के ज़िलाध्यक्ष दिलीप तिवाड़ी ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रतिभाओं के लिए मापदंड तय किए गए है , इनमें कक्षा 8 में ए ग्रेड , कक्षा 10 एवं 12 में न्यूनतम 80 प्रतिशत अंक , स्नातक स्नातकोत्तर और उसके समकक्ष सभी परीक्षाओं में न्यूनतम 75 प्रतिशत , एसटीसी बीएड बीपीएड एमएड में न्यूनतम 75 प्रतिशत , नीट एवं आईआईटी में गवर्नमेंट एवं निजी कॉलेज आवंटित होने पर , आईएएस आरएएस आरजेएस परीक्षाओं में चयन होने पर , सभी प्रकार की राजकीय सेवाओ में चयनित होने पर , क्लैट नेट एमबीए एमसीए इत्यादि में न्यूनतम 75 प्रतिशत अंक , गेम्स में नेशनल संभागी या राज्य स्तर पर विजेता और उपविजेता , एनसीसी सर्टिफिकेट , एनडीए में चयनित , स्काउट गाइड में राज्यपाल पुरस्कार , उपखंड अथवा मण्डल , ज़िला या राज्य स्तर पर प्रशासन द्वारा सम्मानित होने वाले एवं 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक की अवधि में राजकीय सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारी शामिल है ।

ज़िला उपाध्यक्ष गोविंद सहाय शर्मा ने बताया कि सभी प्रतिभाओं के लिए उपलब्धि की अवधि 1 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक की रहेगी । उपरोक्त सभी श्रेणियों में आने वाले समाज के लोगो को इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन जॉन 1-डी द्वारा सम्मानित किया जाएगा । सभी प्रतिभाएँ अपनी प्रविष्टि की फ़ोटोकॉपी 5 सितंबर शुक्रवार तक जमा करवा देवे उसके बाद आने वाली प्रविष्टियों पर कोई भी विचार नहीं किया जाएगा। प्रविष्टियां निम्न में से किसी एक स्थान पर जमा करवा सकते है , कुहू इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसिया कॉलोनी , डीएस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल नसिया कॉलोनी , खादी भंडार व्यापार मंडल गंगापुर सिटी , केशव विद्या मंदिर सैनिक नगर , शर्मा चिकित्सालय अमरगढ़िया भवन सालोदा रोड गंगापुर सिटी , तिवाड़ी ऑक्सीजन गैस एजेंसी सालोदा रोड गंगापुर सिटी , वेदान्त कोचिंग क्लास उदेई मोड़ गंगापुर सिटी , सिद्धि विनायक कंप्यूटर ईदगाह मोड , ब्राह्मण समाज धर्मशाला महूँकलाँ इत्यादि जगहों पर अपनी अपनी प्रविष्टि एवं योग्यता प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी जमा करवा सकते है , साथ ही अपना मोबाइल नंबर भी आवश्यक रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करे । यदि किसी कारणवश कोई प्रतिभा अपनी प्रविष्टि निम्न सेंटर पर देने में असमर्थ हो तो वे अपनी प्रविष्टि निम्न मोबाइल नंबर 8385005280 पर भी ऑनलाइन भेज सकते है ।

बैठक में विप्र फाउंडेशन जॉन 1-डी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ हेमंत शर्मा , ज़िलाध्यक्ष दिलीप तिवाड़ी , बालकृष्ण शर्मा, देवेंद्र कुमार पाठक , श्याम सेवा, राजेंद्र सहारिया , महेंद्र कुम्भाल , शैलेंद्र शर्मा , गोविंद पाराशर, रमाकान्त उपाध्याय , धनेश शर्मा , दुर्गेश शर्मा , अनिल शर्मा , राकेश जैमिनि , मदनमोहन शर्मा , डॉ राजेश आचार्य , गोपाल शर्मा पार्थ, अंकुश कुमार शर्मा , रामगोपाल शर्मा , विजय रमन त्रिवेदी , की सुरेश चंद शर्मा , गिरधारी शर्मा , विष्णु गुरुजी , नरेंद्र नाथ शर्मा , ओमप्रकाश शर्मा , शिवचरन शर्मा , हरीशबाबू शर्मा , गोविंद सहाय शर्मा ,विजय कुमार शर्मा , गोविंद पाराशर महूँखुर्द , कीर्ति कुमार शर्मा सतीश शर्मा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे ।