- कोटा के पार्क में 3 बगुलों की मौत; जिले में अब तक 93 पक्षियों की जान गई
- लोगों ने कहा- बर्ड फ्लू की आशंका के कारण पक्षियों की मदद भी नहीं कर पा रहे
कोटा संभाग में पक्षियों की मौत का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब कोटा शहर में भी पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है। शहर के बसंत विहार स्थित भूतेश्वर पार्क में सुबह 3 बगुले मृत मिले। स्थानीय निवासी जितेंद्र भल्ला ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से पार्क में कुछ बगुलों की मौत हुई है, जिन्हें कुत्ते खा रहे हैं। आज सुबह अचानक 3 बगुलों ने देखते-देखते तड़पकर दम तोड़ दिया। जितेंद्र ने कहा कि पार्क में बच्चे आते हैं, महिला-पुरुष मॉर्निंग वॉक करते है। उन्होंने बर्ड फ्लू की आशंका से मौत जताई है। इस कारण मदद भी नहीं कर सकते। वहीं तरुण चौधरी ने बताया कि बर्ड फ्लू की आशंका के चलते पशुपालन विभाग को इसकी सूचना दी है।
Read Also: Haryana Police:हत्या के आरोपियों को पकड़ने आई पुलिस को ग्रामीणों ने घेरा, लाठी-डंडों से पीटा
अब तक कोटा जिले में 93, बारां में 91 और झालावाड़ में 138 पक्षियों की मौत हो चुकी है। कोटा संभाग में कुल 322 पक्षियों की मौत बताई है। कोटा संभाग में सोमवार को 52 पक्षियों की मौत की विभाग ने पुष्टि की है। जबकि करीब 80 से अधिक पक्षियों की मौत हुई है। इनमें बारां रेलवे स्टेशन एरिया में करीब 40 कौओं की मौत हुई है। सोमवार को कोटा जिले में 13 कौओं की मौत सामने आई है। वहीं झालावाड़ में 22 पक्षियों की मौत हुई है।
संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग कोटा चंपालाल मीणा ने बताया कि कोटा जिले में 93 पक्षियों की मौत हो चुकी है। जांच के सैंपल भोपाल की लैब में भिजवाए गए है। आज-कल में इनकी रिपोर्ट आने की उम्मीद है।इसके बाद ही आगे की स्थिति साफ हो सकेगी।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel