विश्वामित्र एकादश बनी चैम्पियन

परशुराम क्रिकेट लीग का रोमांचक फाइनल के साथ हुआ समापन

गंगापुर सिटी। हायर सैकण्डरी विद्यालय के खेल मैदान पर चल रही परशुराम क्रिकेट लीग का शुक्रवार को फाइनल मैच रोमांच से भरपूर रहा। फाइनल में पहुंची दोनों टीम कौटिल्य और विश्वामित्र ने सभी टीमों को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। फाइनल मैच में टॉस के बॉस रहे डीके शर्मा। शर्मा ने दोनों टीमों का टॉस करवाया, जिसे कौटिल्य ने जीता और पहले बॉलबाज़ी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कौटिल्य ने निर्धारित 15 ओवर में कप्तान मनीष के 48 रनों की बदौलत 152 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में विश्वामित्र की टीम की शुरुआत सधी हुई रही और शुरुआत से ही उसके बल्लेबाजों ने अच्छी रन औसत चलाई। कौटिल्य की टीम ने कई कैच छोड़े ओर खराब क्षेत्ररक्षण की बदौलत आसानी से रन लुटाये। उनकी ओर से नागौर के राजू जोशी ने अंत तक अर्धशतकीय पारी खेली ओर 153 रन के लक्ष्य को 4 बॉल शेष रहते हांसिल कर लिया। इस प्रकार परशुराम क्रिकेट लीग के दूसरे संस्करण की विजेता टीम बनने और कप पर कब्ज़ा जमाया। मैच के दौरान आज दर्शकों की संख्या और उनका जोश भी परवान पर था।
मैच के दौरान समाज के महेंद्र लोढ़ी, कुलदीप जैमिनी, रविन्द्र रंगा, गोविंद पाराशर, अंकित शर्मा, नीरज काडोल्या, राजेन्द्र सहजपुर, मोहन शर्मा, दिलीप तिवाड़ी, महेश कुलचनिया आदि मौजूद रहे। मैच में स्कोरर की भूमिका सोनू पराशर ने व कॉमेंट्रेटर की भूमिका में अजय भारद्वाज रहे।
आयोजन समिति के सभी सदस्यों व भारी संख्या में मौजूद दर्शकों ने हर शॉट पर लुत्फ उठाया। युवा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सुनील शास्त्री, राजकुमार मिश्रा, सूर्य प्रकाश, जीतू उपाध्याय, नागेश लोधी, लक्ष्मीकांत तिवाड़ी, धनेश शर्मा, अनिल पटेल, रमाकांत उपाध्याय, महेंद्र कुम्भल, हिमांशु एडवोकेट आदि प्रबुद्धजनों ने मैच का आनंद लिया और हर शॉट पर इनामों की घोषणा भी होती रही। मैच के बाद समापन समारोह में विजेता टीम को 21 हजार रुपए की इनामी राशि और कप व उपविजेता कौटिल्य को 11 हजार रुपए की इनामी राशि और कप प्रदान किए गए। साथ ही प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिह्न व प्रमाण-पत्र युवा प्रकोष्ठ ब्राह्मण समाज गंगापुर सिटी द्वारा प्रदान किये गए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजू जोशी रहे। 21 हजार रुपए की इनामी राशि समाज के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, उपविजेता की इनामी राशि 11 हजार रुपए डॉ. अवधेश पाराशर द्वारा व मैन ऑफ द सीरीज की ईनाम एक टाटा स्काई का कनेक्शन प्रदीप पाराशर द्वारा तथा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच हर्षवर्धन एडवोकेट, कैच ऑफ द मैच व सिक्स ऑफ द मैच बृजनंदन जैमिनी द्वारा ईनाम दिया गया। इसके अलावा पर्पल कैप व ऑरेंज कैप की इनाम चंद्रशेखर जैमिनी द्वारा तथा सभी टीमों को मिठाई चंदन शर्मा द्वारा प्रायोजित की गई। फाइनल के दिन दोनों टीमों व समस्त कार्यकारिणी को सहभोज पूर्व अध्यक्ष घनश्याम शर्मा द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता संयोजक व युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजय पाराशर व संरक्षक विष्णु गुरुजी ने पीसीएल-२ के सफल आयोजन के लिए व सभी का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।