दिल्ली-जपुयर: हाईवे 48 के हरियाणा-राजस्थान सीमा के रेवाड़ी स्थित खेड़ा बॉर्डर पर 15 दिन से कड़ाके की ठंड के बीच किसान कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलित हैं। इनमें से एक किसान पंजाब के कपुरथला के मकसूदपुर निवासी सरदार सतनाम सिंह भी हैं। लेकिन रविवार को सतनाम सिंह किसानों को गर्म पकड़े वितरित करते हुए दिखाई दिए।
गर्म कपड़े(Warm clothes)
जब सतनाम से पूछा गया कि कपड़े कहां से आए हैं तो उन्होंने बताया कि दो बेटियां गुरप्रीत कौर और तलविंदर कौर अमेरिका में रहती हैं। उन्होंने टीवी पर मुझे कड़ाके की ठंड के बीच धरने पर बैठे देखा तो 10 लाख रुपये की कीमत के Warm clothes भिजवा दिए।
सतनाम सिंह ने बताया कि बेटियों का कहना है कि खेती की बदौलत ही आज अमेरिका में रह रहे हैं, ऐसे में आज जब किसान पिता मुश्किल में है तो हमारा फर्ज है कि मदद करें। सतानाम सिंह ने ट्रक में भरकर भेजे गए Warm clothes को सभी किसानों को वितरित किया ताकि खेती बचाने के लिए चल रहे आंदोलन में ठंड से बचा जा सके।
Read Also: देश की पहली Driver Less Metro को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, हुई रवाना
सरदार सतनाम ने बताया कि खेती से की गई कमाई से ही बेटियों को अमेरिका भेजा था। आज दोनों बेटियां एनआरआई हैं और उनका कहना है कि किसानों की मदद के लिए हर संभव मदद की जाएगी। बता दें कि हरियाणा-राजस्थान सीमा पर 13 दिसंबर से राजस्थान, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों से आए किसान धरने पर बैठे हुए हैं। एनआरआई बेटियों ने किसानों के लिए गर्म कपड़ों के साथ ही साबुन-तेल भी भिजवाया है।
Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel