एडीएम ने मौके पर पहुंचकर सुनी समस्या
गंगापुर सिटी। फवारा चौक के पास स्थित नया बाजार के निवासियों द्वारा नलों में गंदा पानी आने की शिकायत अतिरिक्त जिला कलेक्टर से की गई। शिकायत पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली द्वारा कनिष्ठ अभियंता अर्चना मेहरा को कार्यालय तलब किया और साथ में लेकर मौके पर पहुंचे। एडीएम ने मौके पर उपस्थित लोगों से समस्या की विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद कनिष्ठ अभियंता से समस्या के समाधान के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि यहां डेडलाइन है, जिससे लोगों ने कनेक्शन ले रखे हैं। इस समस्या का एक माह में समाधान कर दिया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने लोगों को कहा कि आपकी समस्या का एक माह में समाधान हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे आगामी गर्मी की ऋतु को देखते हुए सभी हेड पंप, पाइप लाइन को दुरुस्त करवा दें और अमृत योजना के तहत समस्त कार्य पूर्ण करवाकर गर्मियों से पूर्व आमजन को पेयजल सप्लाई करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही चंबल परियोजना से आ रहे पानी की सप्लाई में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आवे यह सुनिश्चित करें।