Weather:कोहरे की चादर के साथ 20 किमी की रफ्तार से सर्द हवाएं

Weather
Weather
  • जनवरी में 24 घंटे में 4 साल की सबसे ज्यादा 6.7 मिमी बारिश

राजधानी जयपुर में रविवार को सुबह रिमझिम हुई तो दोपहर तक कोहरे के कारण सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। शाम होते-होते एक बार फिर शहर कोहरे के आगोश में चला गया। इस बीच 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं तेज सर्द हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ गई। मौसम में आए इस बदलाव के चलते दिन व रात के तापमान में उछाल दर्ज किया गया।

दिन का तापमान 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 22.1 और रात का तापमान 1.1 की बढ़ोतरी के साथ 13.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले चार दिन के तापमान की बात रहे तो रात के पारे में करीब 9 डिग्री की बढ़ोतरी हो चुकी है। जनवरी के महीने में 24 घंटे में पिछले चार साल में सर्वाधिक बारिश हुई। जयपुर में शाम तक 6.7 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

Read Also: दो महिलाओं की संदिग्ध मौत पर मुकदमे दर्ज:बेटे की चाहत में बहू को किया प्रताड़ित

रात को 200 मीटर रह गई विजिबिलिटी- Weather Department के अनुसार कोहरे के कारण सुबह जयपुर में विजिबलिटी कम हो गई। यहां सुबह के समय 600 से 700 मीटर तक ही विजिबलिटी थी। जो दोपहर में बढकर 1000 से 1200 मीटर तक आ गई थी। फिर रात होते-होते विजिबलिटी 200 मीटर पर आ गई।

Download Badhti Kalam App Now & Subscribe My Youtube Channel