Weather Alert today: बर्फबारी ने बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली एनसीआर में बारिश बढ़ी सर्दी

उत्तर भारत के पहाड़ों में हुई बर्फबारी का असर मैदान इलाकों में देखने को मिल रहा है। हिमाचल में गुरुवार को रिकॉर्ड बर्फबारी हुई। वहीं जम्मू कश्मीर में भी हिमपात का दौर चला। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली में फरवरी की पहली बारिश हुई है। दिनभर रुक-रुककर हुई बारिश के बीच बादल गरजते रहे। अगले 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई जा रही है। वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और दिल्ली एनसीआर से सटा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है।

गुरुवार से उत्तराखंड, हिमाचल समेत दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली है। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से मैदानी इलाकों में सर्दी की लहर दौड़ पड़ी है। उत्तराखंड के उत्तराकाशी में जमीन पर बर्फ की चादर बिछी है। दिल्ली के कई इलाकों में रुक-रुककर बारिश हुई है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने बुधवार को अनुमान जताया था कि दिल्ली में अगले 48 घंटे के दौरान बारिश हो सकती है।
दिल्ली में तेज हवाओं के साथ बारिश ने गुरुवार की शाम को ठिठुरन बढ़ा दी। इस वजह से एक बार फिर से मौसम के बदलने मिजाज ने सर्दी बढ़ा दी है। शुक्रवार से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट की संभावना जताई गई है। अगले दो दिन में तापमान में गिरावट होने के आसार है। तापमान में गिरावट का भी अंदेशा जताया गाय था। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होना शुरू हो जाएगा।