गंगापुर सिटी। उपजिला कलेक्टर कार्यालय में साप्ताहिक जनसुनवाई एंव समीक्षा बैठक का आयेाजन एसडीएम विजेन्द्र मीना की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को 15 फरवरी से ट्रकयूनियन से फव्वारा चौक गंगापुर सिटी पर बिछाई जाने वाली पाईप लाईन के लिये आवश्यक तैयारियां ओर संसाधन पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने अधिकारियों को इस रास्ते पर रूट डायवर्ट करने के लिए प्राईवेट बस यूनियन के अध्यक्ष, टैम्पो यूनियन अध्यक्ष आदि को सूचित करने की हिदायत दी। इसके साथ ही अभी तक बिछाई गई पाईप लाइन तथा इसके लिए खोदी गई सड़कों के मरम्मत की सूची कार्यालय मेंपत्र के साथ भिजवाने के निर्देश दिए। सालोदा मोड के एरिया में गंदे पेयजल की शिकायत होने पर सही करवाने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार से विद्युत विभाग को तालाब की ढाणी हिंगोट्या के आमजन द्वारा जला हुआ ट्रांसर्फमर नहीं बदलने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल इस संबंध में कार्यवाही के निर्देश दिए। विभाग द्वारा शहर में कई स्थानों से टांसफर उठाकर अन्यत्र स्थपित कर दिये गये हैं ओर उनके लिये बने चबूतरों को इसी प्रकार से छोड़ दिया गया है जिस पर एडीएम द्वारा इन चबूतरों को हटाने ओर लीज पर रेन्ट देने के निर्देश जारी किये है। इसी प्रकार से नगर परिषद से सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई कराने सहित अन्य स्थानों की सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिये कहा। इसी प्रकार से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कॉलेज रोड बाईपास पर पानी भरा होने के संबंध में जानकारी चाही गई इस पर विभाग ने कहा कि अवैध निर्माण करने वाले लोगों के बारे में कहा गया जिस पर एसडीएम द्वारा अतिक्रमण को हटाने के लिये पुलिस ओर तहसीलदार की मदद दिलाने के निर्देश जारी किये गये। पशु चिकित्सालय अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत हीरापुर के पुराना ग्राम पंचायत भवन में चारा भर रखा है जिसको खाली करा दिया जावे तो वहां पर पशु चिकित्सालय का सबसेंटर चलाने की मांग की।
इसी प्रकार से पंचायत राज विभाग 13 पटवार भवनों को तहसील के हैण्ड ऑवर नहीं किया गया है ओर इन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत मिल रही है। जिस पर विकास अधिकारी रूप सिंह गुर्जर ने कहा कि ग्राम पंचायतों द्वारा किसान सेवा केन्द्रों के नाम से नये भवनों का निर्माण किया गया, जिनमें एक कमरा पटवार के लिए तथा एक कमरा कृषि पर्यवेक्षक के लिए है इस पर विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त भवनों की सूची बनाकर तहसील कार्यालय एवं कृषि विभाग को दी जावे तथा तहसीलदार गंगापुर सिटी ओर सहायक निदेशक कृषि विभाग गंगापुर सिटी उक्त भवन पर कब्जा प्राप्त करे तथा संबंधित कार्मिक को उक्त स्थान पर बैठकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उपख्ंाड में स्थित आयुर्वेद औषधालयों की सूची मय पूर्ण विवरण इस कार्यालय में भिजवाने के लिये चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया गया।