कोरोना से जीतेंगे: टीम भावना से काम कर गंगापुर सिटी को सुरक्षित रखेंगे- विधायक रामकेश मीना

गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी को लेकर यहां पंचायत समिति सभागार में विधायक रामकेश मीना की अध्यक्षता में मेडिकल विभाग के डॉक्टर्स व नर्सिंग कार्मिकों की बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, एसडीएम विजेन्द्र मीणा, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, बीसीएमओ बत्तीलाल मीणा, पीएमओ दिनेश चन्द गुप्ता एवं सभी डॉक्टर्स उपस्थित हुए।
बैठक में डॉक्टर्स ने बताया कि मरीजों को खाने-पीने की तथा मास्क व सेनेटाइजर की व आइसोलेशन वार्ड के बाहर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे अन्य मरीजों के इनफेक्टेड होने का खतरा नहीं हो। हॉस्पिटल समय-समय पर सेनेटाइज होना चाहिए। खाने-पीने की चीजों को मरीजों को देने के लिए कार्मिक नियुक्त होने चाहिए। कोविड-19 ओपीडी और जनरल ओपीडी अलग-अलग होनी चाहिए।
डॉ. विजेन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग होनी चाहिए। इसके लिए फील्ड में कार्यरत लैब टेक्नीशियनों को गंगापुर सिटी राजकीय चिकित्सालय में पीएमओ के अधीन किया जाना चाहिए। कांटेक्ट वाले स्वीपर कार्य नहीं कर रहे हैं, चिकित्सालय के नियमित सफाई नहीं हो रही है। शहरी क्षेत्र में पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हुए लोगों को लाने के लिए टीम के साथ पुलिस जाब्ता होना चाहिए।
विधायक मीना ने कहा कि इस महामारी के दौर में व्यापारी, मजदूर, गरीब, अमीर, अधिकारी, कर्मचारी और पूरा सरकारी तंत्र केवल और केवल डॉक्टरों की तरफ देख रहा है। डॉक्टर्स को भगवान का दर्जा दे रहे हैं। लेकिन गंगापुर के डॉक्टर-कम्पाउण्ड अपना काम छोड़कर बाहर आए, इस घटना से बहुत दुख हुआ है, आघात पहुंचा है। हम सबको संगठित होकर एकजुट होकर काम करना चाहिए।
डॉक्टर मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है, लेकिन मेडिकल स्टाफ द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में सूचित नहीं कर सीधे सड़क पर आना अत्यन्त गंभीर विषय है। अब हमको सारी बातों को पीछे छोड़कर इस महामारी से निपटना है। सभी कार्मिकों को छोटी-मोटी कमियों को नजरअंदाज कर सर्वश्रेष्ठ योगदान देना है। कोविड-19 के मरीजों के सैंपल के लिए गंगापुर सिटी के हायर सैकण्डरी स्कूल के बी ब्लॉक में व्यवस्था की जा रही है। बीसीएमओ को लैब टेक्नीशियन ग्रामीण क्षेत्र में से हटाकर पीएमओ गंगापुर सिटी के अधीन लगाने के लिए निर्देशित किया गया।
विधायक मीना ने राजकीय चिकित्सालय को सेनेटाइज करने के लिए नगर परिषद आयुक्त को निर्देशित किया गया। पीएमओ को निर्देशित किया गया कि वह रिटायर्ड सफाई कार्मिकों को पुन: काम पर लाने की प्रक्रिया करें।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने कहा कि 24 घण्टे गार्ड की ड्यूटी लगाई जा चुकी है। पीएमओ गंगापुर सिटी उनको आवश्यक सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाएं। इसके अतिरिक्त एक एएसआई, दो कांस्टेबल तथा एक पुलिस निरीक्षक स्तर का अधिकारी भी राजकीय चिकित्सालय में लगातार सेवाएं देंगे। मेडिकल टीम जब भी क्षेत्र में जाएगी, पुलिस टीम को सूचित करें और समन्वय बनाते हुए लोगों को समझाते हुए, जांच के लिए लेकर आएं। जो इस कार्य में सहयोग नहीं करे, उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएं, जिससे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने कहा कि यह समय संपूर्ण देश के लिए चुनौतीपूर्ण समय है। सभी को टीम भावना से काम करना है। हम टीम भावना से काम करेंगे, अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे, तो निश्चय ही हम कोरोना की जंग जीतेंगे और गंगापुर को सुरक्षित रख पाएंगे।
विधायक मीना ने कहा कि यह समय लीडर बनकर काम करने का है। छोटी-छोटी शिकवा- शिकायत करने का नहीं है। इस समय संपूर्ण देश हमारे डॉक्टर्स की तरफ देख रहा है और उनको अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का समय है।
बैठक के अंत में सभी ने चिकित्सा विभाग के उपस्थित डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, पीएमओ, बीसीएमओ एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने एकमत से यही कहा कि हम पुरानी सभी बातों को पीछे छोड़ते हुए अब टीम भावना से काम करेंगे और कोरोना से जंग जीतेंगे और गंगापुर सिटी को सुरक्षित रखेंगे।