मेड-इन-इंडिया चिप्स और 6G पर काम जारी: पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ET वर्ल्ड लीडर्स फोरम 2025 में भारत की तकनीकी प्रगति पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर चिप्स भारतीय और वैश्विक मार्केट में उपलब्ध होंगी। यह कदम भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में अहम साबित होगा।

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। “दुनिया में चिप्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। भारत इस क्षेत्र में न केवल अपनी ज़रूरतें पूरी करेगा, बल्कि दुनिया की भी ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम होगा।”

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत 6G तकनीक पर भी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत वैश्विक स्तर पर अगली पीढ़ी की कनेक्टिविटी का नेतृत्व करेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि मेड-इन-इंडिया चिप्स और 6G प्रोजेक्ट भारत को डिजिटल पावरहाउस बनाने के साथ-साथ करोड़ों युवाओं को रोजगार भी देंगे।