संसद पर हमले की 22वीं बरसी, मोदी सहित कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

शहीदों के परिवार से मिले

संसद पर आज के ही दिन यानि 13 दिसंबर 2001 को आतंकी हमला हुआ था। संसद पर हमले की यह 22वीं बरसी है। संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन 13 दिसंबर बुधवार की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं और सांसदों ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शहीदों के परिवार से मुलाकात कर उन्हें दिलासा दिलाई।

संसद भवन के बाहर श्रद्धांजलि स्थल पर नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, भाजपा सांसद जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और सांसद सोनिया गांधी सहित कई नेता मौजूद थे। नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा-आज, हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। उनका साहस और बलिदान हम हमेशा याद रखेंगे।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- 2001 में हमारी संसद पर हुए हमले के दौरान शहीद हुए साहसी सुरक्षाकर्मियों को हम याद कर रहे हैं। भारत उनके बलिदान के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। आतंकवाद पूरी दुनिया में मानवता के लिए एक खतरा बना हुआ है। इसे खत्म करने के लिए विश्व के सभी देशों को एकजुट होना होगा।