अमित शाह ने कहा- बाढ़ से पानी-बिजली परियोजना को हुआ नुकसान, फंसे लोगों को बचाने का काम जारी

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड में आई बाढ़ त्रास्दी के कारण 13.2 मेगावाट क्षमता का प्रोजेक्ट बह गया है। शाह ने कहा कि अचानक आई बाढ़ के कारण के सुरंग में फंसे, एनटीपीसी की निर्माणाधी परियोजना के करीब 30 कर्मचारियों को निकालने का तेजी से हो रहा है। तपोवन में एनटीपीसी की निर्माणाधीन 520 मेगावाट की पनबिजली परियोजना को भी काफी नुकासान पहुंचा है।

OTHER NEWS: Farmers Protest: कुरुक्षेत्र महापंचायत में जानिए क्यो बोले राकेश टिकैत


उत्तराखंड में जल प्रलय से 197 लोग अभी भी लापता है। इनमें टनल में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है। वहीं 28 शवों को बाहर निकाला जा चुका है। इनमें से दो की शिनाख्त हो चुकी है। मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र से दो और शव बरामद हुए हैं। अब तक मृतकों का आंकड़ा 28 जा पहुंचा है और 178 लोग लापता है। चमोली में तपोवन की NTPC टनल में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है। टनल में फंसे 35 लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। आईटीबीपी के अनुसार, रातभर टनल से मलबा हटाया गया है। अभी तक टनल में फंसे किसी भी मजदूर से हमारा संपर्क नहीं हो पाया है।
ऋषिगंगा का पानी जहां धौलीगंगा से मिलता है, वहां भी जल स्तर बढ़ गया। रविवार को हुए हादसे में तपोवन के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्टर और NTPC प्रोजेक्ट को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। ग्लेशियर के टूटने के बाद से कुल 202 लोग लापता थे। उत्तराखंड त्रासदी कोष में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने अपने स्वैच्छिक कोष से 11 करोड़ रुपेय देने की घोषणा की है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US