विश्व नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से, नेत्रदान को करेंगे प्रेरित

करौली। राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि क्षीणता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत विश्व नेत्रदान पखवाडा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक आयोजित होगा। इसके तहत चिकित्सा संस्थानों पर आमजन को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने के साथ अंधापन को रोकने एवं दृष्टि हानि को दूर करने के उद्देश्य से आंखों से सम्बन्धित बीमरियों की जांच कर सुरक्षा के उपाय बताए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया किप्रत्येक नागरिक नेत्रदान करें तो किसी के भी जीवन में अंधापन नहीं रहेगा। नेत्रदान पखवाडे में नेत्रदान के लिए जिला अस्पताल, उपजिला अस्पताल व सीएचसी पर सम्पर्क कर सकते हैं। डॉ. मीना ने बताया कि आंखों की नियमित देखभाल, ठंडे पानी से धोने, नियमित हरी सब्जियों का सेवन एवं विटामिन ए की प्रचूर मात्रा लेकर नेत्र सम्बन्धी समस्या से बचा जा सकता है। नेत्र सम्बन्धी परेशानी होने पर तुरंत चिकित्सक से सम्पर्क करना चाहिए।