शीतलाष्टमी पर किया शीतला माता का पूजन

गंंगापुर सिटी। माता को चूनरी ओढ़ाने के लिए जाते जनप्रतिनिधि।

मेले में की लोगों ने की जमकर खरीददारी
गंगापुर सिटी।
सोमवार को शहर में शीतला अष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। अलीगंज रोड स्थित शीतला माता मंदिर पर मन्दिर समिति की ओर से शीतलाष्टमी का मेला आयोजित किया गया। शीतला माता के ध्वज को कोली समाज द्वारा जुलूस के साथ मंदिर लाया गया। इसके पश्चात ध्वज का विधिवत पूजा-अर्चना कर पूजन किया गया। शीतला माता को चुनरी पहनाने की रस्म विधायक रामकेश मीना, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सभापति संगीता बोहरा, उपजिला कलेक्टर विजेन्द्र कुमार मीना, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल द्वारा की गई। अल सुबह ही महिला-पुरुषों ने बासोड्या का भोग लगाकर शीतला माता की पूजा-अर्चना की। सुबह 9 बजे कोली समाज के द्वारा लाया गया ध्वज चढ़ाया गया।
इस दौरान समिति के अध्यक्ष हरगोविन्द कटारिया, मेला संयोजक अरविन्द डिसल्वा, सह संयोजक रामकिशोर कटारिया ने अतिथि विधायक रामकेश मीना, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, पूर्व विधायक दुर्गाप्रसाद अग्रवाल का माला व साफा पहनाकर एवं सभापति संगीता बोहरा का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान महिलाओ ने मंगलगीत गाते हुए माताजी को बासोड्या का भोग लगाया और कहानी सुनी। विधायक रामकेश मीना ने कहा कि शीतला माता आप सबके जीवन में सुख, समृद्धि और निरोगी बनाए रखें। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रतीक शीतला अष्टमी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां भगवती शीतला आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशहाली का संचार करे। कार्यक्रम में एसडीएम विजेन्द्र मीना, उपाधीक्षक पुलिस किशोरीलाल, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन, विक्रम सिंह गुर्जर विकास अधिकारी, दीपक चौहान आयुक्त नगर परिषद दीपक चौहान आदि भी मौजूद रहे। इस दौरान लोगों ने मेले में लगी स्टालों से जमकर खरीददारी की। वहीं घरों पर कन्याओं को भोजन करवाया।