सवाई माधोपुर। पंचायत समिति सवाई माधोपुर की 34 ग्राम पंचायतों में होने वाले पंच-सरपंच चुनाव के लिए नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट्स का गुरूवार को नगर परिषद सभागार में प्रशिक्षण हुआ। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.एस.पी.सिंह ने जोनल मजिस्ट्रेट्स से कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट्स से कहा कि वे अपने-अपने जोन के लिए आवंटित पंचायतों में चुनाव की प्रक्रिया के साथ आसपास के माहौल पर भी पूरी निगरानी रखते हुए सतर्कता व समन्वय के साथ कार्य करें। जिससे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाया जा सके। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट्स से अपने-अपने क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने, क्षेत्र में पोलिंग बूथ का सतत निरीक्षण करने, चुनाव प्रत्याशियों द्वारा मतदान केन्द्र से सौ एवं 200 मीटर के दायरे में की जाने वाले गतिविधियों के संबंध में पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पंचायत चुनाव के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था, नियुक्त किए जाने वाले पुलिस पर्सनल तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। ऐसे में भयमुक्त होकर, पारदर्शिता के साथ मतदान करवाएं। प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलेक्टर गंगापुर नवरतन कोली ने जोनल मजिस्ट्रेट्स को विभिन्न कानूनी प्रावधान, तथा क्रिया विधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रशिक्षण प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, व दक्ष प्रशिक्षकों ने एरिया एवं जोनल मजिस्ट्रेट्स को उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों, चुनाव प्रक्रियाओं तथा अन्य विधिसंवत जानकारियों को विस्तार से समझाया। जोनल मजिस्ट्रे्ट्स ने सवाल जवाब के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया को समझा एवं दक्षता प्राप्त की।