सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के अधिकारी आशीष कुमार जैन का सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद से जनसंपर्क अधिकारी के पद पर प्रमोशन हुआ है। गंगापुर सिटी के आशीष कुमार जैन सूचना एवं जनसंपर्क सेवा में आने से पूर्व राजस्थान पत्रिका जयपुर में उपसंपादक के रूप में काम कर चुके हैं और परिवार, रविवारीय, मी नेक्स्ट परिशिष्ट व ईयर बुक आदि का संपादन कर चुके हैं। जैन ने भौतिकशास्त्र में एमएससी की है। जैन मूल रूप से गंगापुर सिटी से हैं। वे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। वे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मासिक पत्रिका राजस्थान सुजस के उपसंपादक रह चुके हैं। इसके अलावा वे नगर निगम जयपुर में जनसंपर्क अधिकारी के पद पर काम कर चुके हैं। निर्वाचन विभाग और विधानसभा के सत्रों के दौरान उन्होंने अपने बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया है। वर्तमान में वह लोकायुक्त सचिवालय के जनसंपर्क अधिकारी हैं। वे जलसंसाधन विभाग में जनसंपर्क अधिकारी के अतिरिक्त पद व क्षेत्र प्रचार शाखा में अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।