मुस्लिम महिला-पुरुषों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, कानून को वापस लेने की मांग
गंगापुर सिटी में तीन तलाक कानून के विरोध में मुस्लिम समाज के महिला-पुरुष सड़क पर उतर आए। शहर की जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना खलिक व सदर आमीन खाँ के नेतृत्व में मुस्लिम समाज ने जुलूस निकालकर कानून का विरोध किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस जाप्ता भी रैली के साथ चल रहा था। जुलूस के मद्देनजर पुलिस की ओर से जामा मस्जिद क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया। एसडीएम विजेन्द्र मीना के माध्यम से राष्टपति को ज्ञापन भेजकर कानून को वापस लिए जाने की मांग की।
जुमा की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के पुरुष जामा मस्जिद पर एकत्रित हुए। महिलाएं दशहरा मैदान में इकट्ठी हुई और यहां से सभी महिलाएं व बालिकाएं जामा मस्जिद पहुंची। जामा मस्जिद से आमीन सदर व मौलवी खलीक अहमद कासमी के नेतृत्व में जुलूस प्रारम्भ हुआ। सबसे आगे महिलाएं हाथों में कानून के विरोध में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रही थी। फव्वारा चौक, कोर्ट सर्किल होते हुए रैली मिनी सचिवालय पहुंची। मिनी सचिवालय में मुस्लिम महिला व पुरुष के प्रतिनिधिमण्डल ने एसडीएम विजेन्द्र मीना को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा। बड़ी उदेई मुस्लिम समाज के सजिद सहराई ने कहा कि शरीअत में शादी-विवाह का एक मुकम्मल कानून है। इसमें तलाक का भी एक इस्लामिक तरीका है।