व्यापार मण्डल के पास हुआ आयोजन
गंगापुर सिटी में श्याम दीवानों की ओर से व्यापार मण्डल के पास भजन संध्या और पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाबा श्याम का शानदार दरबार सजाया गया। बाबा की ज्योत जलाई गई। आगाज बाबा श्याम की आरती के साथ हुआ। इस अवसर पर पौषबड़ा प्रसादी तैयार की गई और बाबा को भोग लगाया गया। इसके बाद सभी धर्मप्रेमियों को प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने बाबा श्याम के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी।