गंगापुर सिटी। स्थानीय राजकीय महाविद्यालय में राज्य स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुये प्राचार्य रामकेश मीना ने बताया कि परीक्षा का आयोजन आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता के लिये नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है ओर उनके रोल नम्बर आवंटित कर दिए गए हैं। उनकी सूची महाविद्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रश्न-पत्र में 300 नम्बर के 100 प्रश्न होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्न-पत्र में 1 प्रश्न सही होने पर 3 नम्बर मिलेंगे और गलत होने पर 1 नम्बर की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षार्थी अपने साथ नीला या काला बालपेन लेकर आएं और मोबाइल नहीं लाएं।