सवाई माधोपुर । जिला विधिक चेतना समिति की बैठक जिला न्यायाधीश एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, जनसम्पर्क अधिकारी, जिला समाज कल्याण विभाग अधिकारी, ओमप्रकाश रैगर, चम्पालाल मीना एवं वीरेन्द्र वर्मा उपस्थित थे। बैठक में पदेन सदस्यों को उनके अधिकारो, कर्तव्यों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। सदस्यों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र से सम्बन्धित विधिक जानकारी बाबत् जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समन्वय से शिविर आयोजित करने हेतु निर्देश दिये गये। बैठक में विधिक जागरूकता के लिए शिविरों के आयोजन पर चर्चा की गई।