सभापति ने सभी से की मास्क लगाने की अपील
गंगापुर सिटी। सभापति श्रीमती संगीता बौहरा ने कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव के लिए परिषद क्षेत्र नेहरू पार्क, सोनी बाबा चौराहा, हॉस्पिटल रोड, चौपड़ बाजार, खारी बाजार, बालाजी चौक, सब्जी मण्डी तिराहा एवं शहर के चिन्हित कचरा प्वाइंट स्थलों के सफाई कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों एवं सफाई व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार करने के लिए परिषद कर्मचारियों को निर्देशित किया है। शहर में फोगिंग कार्य का कार्य करवाया जा रहा है। परिषद द्वारा आइसोलेशन वार्ड कोलीपाडा स्थित आश्रय, अम्बेडकर धर्मशाला में बनाये गये है। घर-घर कचरा संग्रहण के लिए ऑटोटिपरों के द्वारा भी ऑडियों के माध्यम से लोगों को बचाव के लिए जागरूक करवाया जा रहा है। कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी-बीमारी को रोकने के लिए पम्पलेट वितरण, रिक्शा माईक से प्रचार-प्रसार व जगह-जगह होर्डिंग्स लगवाकर एवं कचरा प्वाइंट स्थलों पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जा रहा है एवं मास्क इत्यादि का उपयोग करने के लिए आमजन को जागरूक करवाया गया है। साथ ही आमजन से यह अपील भी की है कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचाव के लिए हाथ ना मिलायें, हाथ जोड़कर अभिवादन करें। मुंह के हाथ-रूमाल लगाकर खांसे, सामूहिक रूप से बैठने से बचें, किसी भी सामग्री को छूने के पश्चात पानी से हाथ अवश्य धोवें, प्रतिदिन धूप का सेवन करें एवं धुले हुये कपड़े पहनें। विटामिन-सी का अधिक प्रयोग करें और यदि कोई संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो उससे दूरी बनाए रखें।