रक्तदान के लिए युवाओ में दिखा जोश
गंगापुर सिटी। सार्थक फाउण्डेशन के तत्वावधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयेाजन समाज सेवी शिवरत्न गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ. राजकुमार गुप्ता थे। अध्यक्षता आशीष भारद्वाज ने की। फाउण्डेशन अध्यक्ष केशव मित्तल ने बताया कि शिविर में सरकारी अस्पलाल ब्लड बंैक व गुरुकुल ब्लड बैंक जयपुर की सहायता से 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस दौरान युवाओं में रक्तदान के लिए उत्साह देखा गया। पिछले कई दिनों से फाउण्डेशन के कार्यकर्ता डोर-टू-डोर सम्पर्क कर युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित कर रहे थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजसेवी शिवरत्न गुप्ता ने कहा कि सभी दानों में सबसे श्रेष्ठकर दान रक्तदान है। संसार में रक्त का दाता केवल मनुष्य ही है जिसके शरीर में इसका निर्माण होता है। आपके एक यूनिट रक्त देने से किसी जरूरतमंद आदमी की जान बचाई जा सकती है। इससे पहले फाउण्डेशन के इस दौरान शैलेश गौत्तम, निशु गुप्ता, अवराज चौधरी, सुरेश सैंगर, विकास सोनी, आयुष बजाज, राजकुमार महस्वा, रमेश पट्टीवाले, कुसुम जी, शिवनारायण गुप्ता, सुरेश सैंगर, आदिल खान, सोनू महावर, उद्देश्य मंगल, अनस खान आदि का विशेष सहयोग रहा।
गंगापुर सिटी। शिविर में रक्तदान करता युवक एवं चिकित्सीय टीम का सम्मान करते फाउण्डेशन पदाधिकारी।