अलवर । साथलका गांव में मोबाइल की दुकान की छत तोड़कर चोर करीब 20 मोबाइल ले गए। चोरी के मोबाइलों की कीमत करीब 2 लाख बताई जा रही है। इसके साथ दुकान में रखे करीब 18 हजार रुपए भी चोर ले गए। दुकानदार महेंद्र ने बताया कि जब उसने सुबह शटर खोला तो देखा कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। दुकान की छत टूटी हुई थी। चोरों ने पहले पीछे से दीवार तोड़कर चोरी करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद छत तोड़कर दुकान में घुसे। घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में दुकानदार व ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई,जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई।