गंगापुर सिटी। गंगापुर उपखण्ड क्षेत्र में आज 5 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उपजिला मजिस्टे्रट विजेन्द्र मीना ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मिले केस में मूर्ति मोहल्ला वार्ड नं. 9 में 50 वर्षीय पिता व उसका 21 वर्षीय पुत्र, नृसिंह कॉलोनी वार्ड नं. 24 निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति, चूलीगेट वार्ड नं. 13 निवासी 47 वर्षीय युवक तथा हिंगोट्या रोड, मिर्जापुर, गंगापुर सिटी निवासी 41 वर्षीय युवक शामिल हैं।
उपजिला मजिस्ट्रेट ने आमजन से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि उक्त व्यक्तियों के सम्पर्क में आया है तो वह निम्न मोबाइल नम्बर पर व्हाट्सएप एवं कॉल कर सूचित करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली-7023288071, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा- 9782347950, उपजिला कलक्टर विजेन्द्र मीना- 9413964986, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल-9929938299, तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन-9414273491, बीसीएमओ बत्तीलाल मीना- 9664474779, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान- 9414287878, विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर 9784583011 तथा कंट्रोल रूम गंगापुर सिटी- 07463 234030.