चाकसू। क्षेत्र में कोट का मोहल्ला में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने के कारखाने का खुलासा किया। मौके से ब्रांडेड कंपनियों के पैंकेट और करीब 25 पीपे बरामद किए गए हैं। जिसमें नकली घी भरकर बाजार में बेचा जा रहा था। कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी अनुसार, पुलिस को मुखबिर के जरिए चाकसू के कोट का मोहल्ला में एक मकान में नकली घी के कारखाने के बारे में जानकारी मिली थी। जिस पर कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन किया गया। इस दौरान मकान पर रेड मारकर नकली घी जब्त दिया गया। वहीं मकान मालिक अनिल अग्रवाल को भी हिरासत में लिया गया है। नकली घी केमिकल से बनाया जा रहा था। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के संगठित अपराध शाखा के एडिशनल डीसीपी विमल सिंह मेहरा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। एडिशनल डीसीपी नेहरा ने बताया कि कमिश्नर की स्पेशल टीम को सूचना मिली थी। जिसके बाद चाकसू पुलिस के साथ मिलकर कारखाने पर कल रात को दबिश दी गई। पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंद्र यादव, लखन खटाना, एएसआई द्वारका प्रसाद और अन्य ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।