एडीएम ने किया मण्डी प्रांगण का औचक निरीक्षण
गंगापुर सिटी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर नवरत्न कोली ने गुरुवार को नवीन मण्डी प्रांगण का दौरा कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। मण्डी प्रांगण में भ्रमण के दौरान व्यापार मण्डल अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद गुप्ता, मण्डी सचिव एस एस गुप्ता, कार्मिक घनश्याम स्वर्णकार, सुधीर कुमार रावत आदि साथ रहे।
मण्डी प्रशासक एवं एडीएम नवरत्न कोली ने सभी व्यापारियों को दुकानों के बाहर कचरा एकत्रित करने के लिए पात्र रखने के निर्देश दिए, जिस पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष ने एडीएम को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही प्रत्येक दुकान के बाहर कचरा पात्र रखवाया जाएगा, जिससे कृषको की जिंस की सफाई उपरांत कचरा एक जगह पर एकत्रित किया जा सके। इसके साथ ही प्रशासक ने नालियों के टूटे हुए फैरो कवर एवं जालों को सही करवाने, जीएलआर की मरम्मत करवाने, ब्लॉक टॉयलेट पर नाम लिखवाने के निर्देश मण्डी सचिव को दिए।