गंगापुर-बामनवास में कोरोना: सम्पर्क में आया व्यक्ति तुरंत सूचना करे
गंगापुर सिटी। शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 4 थी, जो बढ़कर अब 5 हो गई है। पांचवा व्यक्ति राजेश पायलट कॉलेज लालसोट में बीएससी तृतीय वर्ष में अध्ययनरत बामनवास डूंगरी रोड, बैरवा ढाणी, पट्टीकलां निवासी 20 वर्षीय गुलशन बैरवा पुत्र मन्दौरी बैरवा है।
गंगापुर व बामनवास उपखण्ड क्षेत्र मेें पाए गए 5 व्यक्तियों के सम्पर्क में आए व्यक्ति प्रशासनिक अधिकारियों के मोबाइल नम्बर व व्हाट्सएप नम्बर पर सूचित करें।
उपजिला मजिस्टे्रट गंगापुर सिटी विजेन्द्र मीना ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि गंगापुर सिटी की वसुंधरा कॉलोनी निवासी विजेन्द्र योगी पुत्र गुमान सिंह व सालोदा मोड निवासी इरफान पुत्र रमजानी खान के सम्पर्क में आया है तो वह अतिरिक्त जिला मजिस्टे्रट नवरत्न कोली के मोबाइल नं. 7023288071 पर सम्पर्क कर सूचित करना है। इनके अलावा उपजिला कलक्टर विजेन्द्र मीना के मोबाइल नं. 9413964986, वीसीएमओ बत्तीलाल मीना के मोबाइल नं. 9664474779, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल के मोबाइल नम्बर 9929938299, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान के मोबाइल नं. 9414287879 तथा कंट्रोल रूम नं. 07463-234030 पर सम्पर्क कर सूचना देनी है।
इसी प्रकार बामनवास उपजिला मजिस्टे्रट हेमराज परिडवाल की ओर जारी प्रेस नोट के अनुसार बामनवास तहसील के सुकार गांव से जगदीश शर्मा पुत्र मोहनलाल शर्मा तथा गढ़ी सुमेल से राकेश पुत्र रामजीलाल बैरवा के सम्पर्क में आने वाला व्यक्ति उपजिला मजिस्टे्रट के मोबाइल नं. 9351015286, वीसीएमओ नन्दकिशोर मीना के मोबाइल नं. 9414386724, पुलिस उपाधीक्षक पार्थ शर्मा के मोबाइल नं. 9414054234 व विकास अधिकारी घनश्याम मीना के मोबाइल नं. 9636628905 पर सम्पर्क कर सूचना करनी है।