मच्छररोधक गतिविधियां दिलाएंगी डेंगू से छुटकारा

राष्ट्रीय डेंगू दिवस आज (16 मई)
करौली।
ठहरे हुए पानी से डेंगू सहित मच्छर जनित बीमारियों के फैलने की आशंका रहती है क्योंकि बीमारी फैलाने वाले मच्छरों को प्रजनन के लिए नमी और ठहरा हुआ पानी चाहिए। विश्व डेंगू दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को सतर्क किया है और आमजन को भी जागरूक करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिले भर में जगह-जगह पानी इकट्ठा होने की गुंजाएश है इसलिए सभी शहरी-ग्रामीण अस्पताल प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सर्विलांस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होनें बताया कि राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर नीति के तहत अस्पताल पहुँचने वाले बुखार रोगियों की ही नहीं बल्कि आशा-एएनएम के मार्फत घर-घर सर्वे कर बुखार के रोगियों की ब्लड स्लाइड बनाई जाएगी। वे अपने क्षेत्र में आशा-एएनएम के माध्यम से सघन एंटी लार्वा गतिविधियों का संचालन कर फैलने से पहले रोकथाम की नीति अपनाएँगे। आमजन को रोकथामए बचाव व उपचार के प्रति जागरूक कर इस मुहीम से जोडऩे के प्रयास भी किए जाएंगे।
अपनाएं एंटीलार्वल गतिविधियां
सीएमएचओ ने मौसमी बीमारियों के स्थाई समाधान के लिए एंटी लार्वल गतिविधियों पर जोर देते हुए बताया कि आमजन को स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाना आवश्यक है जिसके तहत् मच्छरों को पनपने से ही रोक दिया जाता है। इस क्रम में गंदे पानी के इकट्ठा होने पर एमएलओ-काला तेल-पाइरेथ्रम छिड़काव, साफ पानी के तालाबों पर बीटीआई, पेयजल में टेमीफोस, घरों में पाइरेथ्रम स्प्रे तथा जल स्त्रोंतो में मच्छर का लार्वा खाने वाली गम्बूशिया मछली डलवाने के निर्देश ब्लॉक सीएमओ, सीएचसी-पीएचसी प्रभारी को प्रदान किये हैं।
उन्होनें आमजन से अपील की है कि वे पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिंडों को सप्ताह में एक बार खाली कर उन्हें बर्तन साफ करने वाले जूने से रगड़ कर, साफ कर व सुखाकर मच्छर के अण्डे एवं लार्वा नष्ट कर पुन: भरा जाये। कूलर, फ्रीज के पीछे की ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि हेतु भी यही प्रक्रिया अपनायी जाये तथा इसके साथ ही छत पर रखे टूटे-फूटे सामान, कबाड़-टायर इत्यादि को हटाकर पानी इकट्ठा होने से रोका जाये। पानी की टंकी एवं अन्य बर्तनों को ढककर रखा जाये जिससे मच्छर उनमें प्रवेश कर प्रजनन न कर सके।