आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाएं दुरस्त रखने के निर्देश

आश्रय स्थल समिति की बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर।
डे-एनयूएलएम के तहत जिला स्तरीय आश्रय स्थल समीक्षा समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कक्ष में हुई। बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. सिंह ने नगर परिषद सवाई माधोपुर में संचालित खंडार बस स्टैंड, गौरव पथ एवं नगर परिषद परिसर के आश्रय स्थल एवं गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र के रेल्वे स्टेशन के सामाने व सरकारी अस्पताल के पास संचालित आश्रय स्थल के संबंध में व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
उन्होंने सभी आश्रय स्थलों पर बिजली, पानी, सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। आश्रय स्थलों पर सीसीटीवी केमरे लगवाने, आने वाले लोगों को समाचार पत्र पढने को मिले तथा टीवी आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए किए आश्रय स्थलों पर चिकित्सा टीम साप्ताहिक रूप से भिजवाकर यहां आने वाले लोगों की चिकित्सकीय जांच एवं दवाईयां आदि उपलब्ध करवाई जाए। बैठक में दो नए आश्रय स्थल बनाए जाने के संबंध में स्थान चिन्हित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में आश्रय स्थलों पर महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय एवं पृथक-पृथक कक्ष आदि के संबंध में निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद आयुक्त सवाई माधोपुर रविन्द्र यादव एवं गंगापुर आयुक्त दीपक सिंह, सीएमएचओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।