समर कैम्प: बच्चों को किया मोटिवेट, सोशल मीडिया से दूर रहें बच्चे

गंगापुर सिटी। खण्डेलवाल वैश्य महिला मंडल की ओर से खण्डेलवाल धर्मशाला में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत रविवार को मोटिवेशन क्लासेज लगाकर समर कैम्प में आने वाले सभी बच्चों को मोटिवेट किया गया। केरियर काउंसलिंग के दौरान कोटा एलन कोचिंग से बुलाए गए शिक्षाविद् अरुण खूंटेटा ने कक्षा 10 व 12 तक के बच्चों को बताया कि किस प्रकार 12वीं के बाद किस तरह से पढ़ाई करनी चाहिए। किस विषय का चयन करना चाहिए। उन्होंने बताया आज के समय में प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चे को डॉक्टर या इंजीनियर ही बनाना चाहता है। इस समय बच्चे साइंस की ओर भाग रहे हैं। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। आर्ट्स सब्जेक्ट में भी बहुत संभावनाएं हैं। कई जगह सरकारी नोकरियों की वेकेंसी निकलती है, उनमें आवेदन कर अपना भविष्य बना सकते हैं।

पूर्व प्रधानाचार्य मदन मोहन डाँस ने बच्चों से कहा कि वर्तमान समय में अधिकांश बच्चे अपना अधिक समय मोबाइल के साथ बिता रहे हैं। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखें। आज के समय में बच्चों में संस्कार होना बहुत जरूरी है। संस्कार होंगे तो वे अपने से बड़ों का आदर-सम्मान कर सकेंगे। यदि बच्चे सोशल मीडिया से दूर रहें और संस्कारवान हैं तो सफलता उनके कदम चूमेगी।
मण्डल अध्यक्ष निरूपमा डाँस ने मोटिवेशन देने आए समाज के बंधुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मण्डल मंत्री सीमा राजौरिया ने बताया कि समर केम्प शिविर 26 मई तक चलेगा।