जानें किसको कितने मत मिले… सवाई माधोपुर व करौली जिले से भाजपा और कांग्रेस को दो-दो सीट मिली

सवाई माधोपुर-करौली विधानसभा चुनाव परिणाम

गंगापुर सिटी. राजस्थान विधानसभा चुनाव के परिणाम अंतिम चरण में हैं। शुरुआती रुझान से अंतिम परिणाम आने तक भाजपा ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी। दूसरी ओर सुबह से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक राउंडवार परिणाम पर नजर बनाए हुए थे। बढ़त लेने वाले प्रत्याशी और उनके समर्थकों में जहां जोश था वहीं कई प्रत्याशी ऐसे भी रहे जो अपनी संभावित हार को देखते हुए मतगणना स्थल से चले गए। सवाई माधोपुर जिले की 2 सीट कांग्रेस और 2 सीट भाजपा के पाले में आई। गंगापुर सिटी से कांग्रेस प्रत्याशी रामकेश मीणा तथा बामनवास से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रा मीणा ने जीत दर्ज की। वहीं सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी डा. किरोड़ीलाल मीणा और खंडार से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र गोठवाल विजेता रहे। इसी प्रकार करौली जिले में भी 2 सीट कांग्रेस और 2 सीट भाजपा के पाले में गई। टोड़ाभीम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम महर तथा हिंडौन से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने बाजी मारी। वहीं करौली से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर और सपोटरा से भाजपा प्रत्याशी हंसराज मीणा विजयी रहे।

सवाई माधोपुर जिले विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर में भाजपा प्रत्याशी डा. किरोड़ीलाल मीणा ने 80 हजार 81 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। किरोड़ीलाल मीणा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार को 22 हजार 341 मतों से पराजित किया। दानिश अबरार को 57 हजार 740 मत मिले। इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी के बनैसिंह बिजौरिया को 697, आम आदमी पार्टी के मुकेश भूप्रेमी को 1161, इंडियन पीपुल्स ग्रीन पार्टी के उत्तम कृष्ण को 194, जफर अहमद को 457, दीपक कुमार मीणा को 115, भरतलाल को 759, डॉ अजीजुददीन आजाद को 1058, आशा को 878, आशा मीणा बाड़ोलाल को 35 हजार 866, मनोज कुमार रैगर को 444, शहजाद बानो को 915 मत मिले। नोटा को 1464 मत मिले।

इसी प्रकार गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामकेश मीणा ने 83 हजार 457 मत प्राप्त कर अपनी जीत दर्ज कराई।कांग्रेस प्रत्याशी रामकेश मीणा ने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी मानसिंह गुर्जर को 19 हजार 268 मतों से पराजित किया है। मानसिंह को 64189 मत प्राप्त हुए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी छोटेलाल सैनी को 29 हजार 679 मत प्राप्त हुए। इसी प्रकार आजाद समाज पार्टी प्रत्याशी मुकेश कुमार बैरवा को 13 हजार 467, आम आदमी पार्टी के घनश्याम को 862, बहुजन समाज पार्टी के रंगलाल मीणा को 1648, जननायक जनता पार्टी के ओमप्रकाश को 600, एआईएमईएम के पंखीलाल को 254, भारत आदिवासी पार्टी के विजेंद्र को 374, निर्दलीय कृष्णकांत को 135, गोपालभाई स्लेट को 363, छोटेलाल मीणा को 595, धर्मराज बैरवा को 380, प्रकाश को 230, रघुवीर प्रसाद मीणा को 1675, हरिमोहन को 940 मत प्राप्त हुए। वहीं नोटा को 507 मत मिले।

बामनवास विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी इंद्रा मीणा ने 78 हजार 721 मत प्राप्त कर विजयश्री हासिल की। इंद्रा ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राजेंद्र मीणा को 7 हजार 237 मतों से शिकस्त दी। राजेंद्र को 71 हजार 484 मत मिले। वहीं बहुजन समाज पार्टी के मनोज कुमार को 1866, निर्दलीय प्रत्याशी विकास कुमार 1736, श्यामलाल मीणा को 628 मत मिले। नोटा को 1552 मत मिले।

खंडार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जितेंद्र गोठवाल ने 92 हजार 59 मत प्राप्त कर विजय हासिल की।गोठवाल ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी अशोक बैरवा को 14 हजार 15 मतों से पराजित किया। अशोक बैरवा को 78 हजार 44 मत प्राप्त हुए। वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की अंकिता वर्मा को 2394, आम आदमी पार्टी के मनफूल बैरवा को 1992, बहुजन समाज पार्टी के मोहन को 1165, निर्दलीय अशोक कुमार बैरवा को 595, मोलाराम बैरवा को 1003, वीरेंद्र सिंह को 945 मत प्राप्त हुए। वहीं नोटा को 2056 मत मिले।

इसी प्रकार करौली जिले की करौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह गुर्जर ने 88 हजार 693 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। दर्शन ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह को 2220 मतों से पराजित किया। लाखन सिंह को 86 हजार 473 मत मिले।वहीं बहुजन समाज पार्टी के रविंद्र को 13 हजार 121, आम आदमी पार्टी की हिना को 686, आजाद समाज पार्टी के पप्पू को 594, बहुजन मुक्ति पार्टी के रमेश को 149, निर्दलीय प्रत्याशी धनसिंह को 180, नंदलाल माली को 314, भूपसिंह को 376, मदनलाल को 719, मुकेश को 391 मत प्राप्त हुए। नोटा को 1124 मत मिले।

हिंडौन सिटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनीता जाटव ने 91 हजार 627 मत प्राप्त कर विजय हासिल की। अनीता ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी जाटव को 38 हजार 276 मतों से पराजित किया। राजकुमारी को 53 हजार 351 मत मिले। इसी प्रकार बहुजन समाज पार्टी के ब्रजेश कुमार जाटव को 29 हजार 777, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के धर्मेंद्र कुमार जाटव को 1138, कुसुमलता को 1782, जननायक जनता पार्टी की गायत्री कोली को 6372, हिंदुस्तान जनता पार्टी के महेश चंद जोशी को 494, परिवर्तन पार्टी ऑफ इंडिया के राजीव कलसादिया को 719, निर्दलीय रूपसिंह जाटव को 472 मत मिले। नोटा को 1686 मत मिले।

टोड़ाभीम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी घनश्याम महर ने 95 हजार 747 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। महर ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी रामनिवास मीणा को 27 हजार 764 मतों से पराजित किया। रामनिवास को 67 हजार 983 मत मिले। इसी प्रकार आम आदमी पार्टी के आशाराम को 1066, बहुजन समाज पार्टी की कल्पना को 2522, आजाद समाज पार्टी के रजनीश महर को 3433, निर्दलीय प्रत्याशी राघवराम मीणा को 5267, राजाराम मीणा को 685 मत मिले। नोटा को 1123 मत मिले।

वहीं सपोटरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के युवा उम्मीदवार हंसराज मीणा ने 1 लाख 11 हजार 385 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। हंसराज ने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी रमेशचंद्र मीणा को 43 हजार 834 मतों से पराजित किया। रमेशचंद्र को 67 हजार 551 वोट प्राप्त हुए। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रेमसिंह को 1492, बहुजन समाज पार्टी के विजय कुमार को 11 हजार 304, निर्दलीय अमित कुमार को 1232, इमरित लाल को 584, उदयसिंह को 802, केदार को 1138, सीमा मीणा को 920 मत मिले। वहीं नोटा को 1634 मत मिले।