गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी एवं गंगापुर नागरिक सुरक्षा समिति, गंगापुर सिटी के सदस्यो नें पीएम केयर्स में गंगापुर सिटी से सहयोग के रूप में 4 लाख 15 हजार 160 रुपए जमा कराए।
शुक्रवार को एसबीआई मैनेजर टीकावत एवं स्टाफ को पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, मण्डल अध्यक्ष वीरेन्द्र पुजारी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार झाम, उपसभापति दीपक कुमार सिंघल, लॉयन्स क्लव के रीजन चैयरमेन शिवरतन अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री मनोज बंसल, पूर्व मंडल अध्यक्ष गिरधारी सोनी ने चैक एवं नकद जमा कराया, जिसमे 2 लाख 43 हजार 351 रूपये के चैक एवं 48 हजार रूपये नकद जमा कराये। इसके अतिरिक्त 1 लाख 23 हजार 800 रुपए ऑनलाईन डिजीटल जमा कराये गए।
गुर्जर ने बताया कि इसमें 47 हजार 900 रूपये वजीरपुर मंडल भारतीय जनता पार्टी, 51सौ रूपये ग्रामीण मंडल भाजपा, 1 लाख 3 हजार रूपये शहर मंडल भाजपा द्वारा एवं शेष राषि व्यापारियों व संगठनों द्वारा दी गई।
गुर्जर ने कहा कि पीएम केयर्स में सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है। बहुत जल्दी ही दूसरी किस्त जमा कराई जावेगी। उन्होंने कहा कि यह सभी सहयोग स्वेच्छा एवं स्वप्रेरणा से जमा कराया जा रहा है। जिसे हम देश के लिए मन का दान कह सकते हैं। पूर्व विधायक गुर्जर ने बताया कि शहर के बच्चों द्वारा अपनी गुल्लक तोड़कर दान करना बताता है कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूर्ण विश्वास है। उन्होंने इसके लिए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्यों, व्यापारियों एवं संगठनों का धन्यवाद ज्ञापित किया है। विशेेष रूप से छोटे बच्चे प्रदुल दीक्षित, पार्थ दीक्षित, काजल जादौ, साक्षी शर्मा, खुशी शर्मा, वन्दना कुमारी, नीलम मीना एवंं सोनाली मीना का आभार जताया है। जिन्होंने अपनी बचत देश को सुपुर्द कर दी। मेरी सभी से अपील है कि कोरोना कोविड-19 से लडऩे के लिए पीएम केयर्स में दिल खोलकर सहयोग करें एवं पीएम के हाथ मजबूत करें।