सवाई माधोपुर। कोरोना वायरस की विपदा वाली घडी में भामाशाह बढ-चढकर सहयोग दे रहे है। इसी कडी में पंचायत समिति सवाईमाधोपुर के विकास अधिकारी राम अवतार मीना के नेतृत्व मे पंचायत समिति कार्मिकों की ओर से जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को पांच लाख पच्चीस हजार छह सौ बाइस रूपए की राशि का चेक मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दिया है। कलेक्टर पहाडिया ने कार्मिकों द्वारा संकट के इस समय पर बढ-चढकर सहयोग देने की सराहना करते हुए अन्य लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा की है। सहयोग राशि को मुख्यमंत्री सहायता कोष केविड 19 में भिजवाया जाएगा।