कोरोना महामारी में दुकानदारों पर हो रही छापेमार कार्रवाई!

गंगापुर सिटी। पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कोरोना महामारी के चलते गंगापुर शहर में इन दिनों पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा किराना दुकानदारों को चुन-चुनकर कालाबाजारी के बहाने छापेमारी कर परेशान करने का आरोप लगाया है।
पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा से दूरभाष पर वार्ता कर समस्या से अवगत कराते हुये कहा कि पुलिस व स्थानीय प्रशासन जो छापेमारी के कामकर बेवजह परेशान करने का काम कर रहा है, इससे व्यापारियों में भय व्याप्त हो रहा है। यदि कहीं कालाबाजारी की शिकायत की बात है तो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए लेकिन इस तरह कुछ चुने हुये किन्ही छोटे दुकानदारों पर गुटखा, बीडी बेचने के नाम पर अचानक छापेमारी करना उनमें भय का माहौल बनाना है। उनके गोदामों में जो सामान पहले से है उसे ठिकाने लगाने का उनको अधिकार है। इस प्रकार की सख्त कार्यवाही लॉकडॉउन के पश्चात भी की जा सकती है।
उन्होंने कहा कि यह संकट का समय कोरोना महामारी से लड़कर लोगों को बचाना और सुरक्षा प्रदान करने का है। पूर्व विधायक गुर्जर ने जिला कलक्टर से स्थानीय प्रशासन को निर्देशित कर इस प्रकार की कार्यवाही को रुकवाने की बात कही। पूर्व विधायक इस प्रकार प्रशासन द्वारा भय का माहौल बनाकर व्यापारियों को परेशान करने की सोच की घोर निंदा करते हैं। मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि इस पर जिला कलेक्टर पहाडिय़ा ने समस्या को गम्भीर मानते हुये स्थानीय प्रशासन को निर्देशित करने का आश्वासन दिया है।