कोरोना अपडेट: मंगलवार को जिले में 2 नए कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस केवल 10

CORONA UPDATE : रिकवरी और पॉजिटिविटी के गत कई दिनों के ट्रेंड को देखते हुए जिला कोरोनामुक्त होने की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है। संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले वासियों द्वारा दिखाया गया जन अनुशासन, जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के नेतृत्व में प्रशासन एवं उनकी टीम की मुस्तैदी तथा चिकित्साकर्मियों की मेहनत से जिला कोरोना मुक्त होने से चंद कदम दूर है।
जिले में मंगलवार, 15 जून को कोरोना जांच के लिए 122 सैंपलों में से केवल 2 सैंपल पॉजिटिव दर्ज किए गए। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने बताया कि मंगलवार को 3 पॉजिटिव रिकवर भी हुये। अब जिले में मात्र 10 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं। इन 11 एक्टिव केस में से 5 जिला अस्पताल में भर्ती है तथा शेष 6 होम आइसोलेशन में हैं। एक्टिव केस के संबंध में ब्लॉकवार देखें तो गंगापुर में 4, सवाईमाधोपुर में 3, खंडार में 2, बौंली में 1 तथा बामनवास में 0 एक्टिव केस बचे हैं।

15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक 21 जून को
अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ प्रधानमंत्री के नवीन 15 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्विति समिति की त्रैमासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में 21 जून को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने दी।

भारतमाला प्रोजेक्ट अवाप्त भूमि से अतिक्रमण हटवाए
उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा के निर्देशन में तहसीलदार सवाई माधोपुर, पुलिस थानाधिकारी रवांजना डूंगर एवं एनएसएआई के कार्मिकों की उपस्थिति में कुस्तला एवं मुई गांव के पास भारत माला प्रोजेक्ट के लिए अवाप्त की गई भूमि से अतिक्रमण हटवाया गया। उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा ने बताया की सड़क कार्य के लिए अवाप्त भूमि से अतिक्रमण हटवाकर एनएचएआई के अधिकारियों को कार्य के लिए संभलवाया गया।