गंगापुर सिटी। वैश्विक संकट कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण देश में कोरोना योद्धा निरन्तर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शनिवार को गंगापुर सिटी के पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर द्वारा सुभाष कॉलोनी, कोलीपाड़ा स्थित आश्रय स्थल पर पहुँचकर गंगापुर नगरपरिषद क्षेत्र में राजकीय चिकित्सालय व समस्त वार्डों में सफाईकर्मी के रूप कार्य कर रहे लगभग 150 कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों को कमलेश जमादार के नेतृत्व में सोशियल डिसटेंसिंग के नियम का पालन करते हुए सुरक्षा उपकरणों के अन्तर्गत मास्क, केप, हाथों के दस्ताने, सेनेटाइजर व साबुन प्रदान किये गए। साथ ही उनका सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गुर्जर ने सभी उपस्थित कोरोना सफाईकर्मी योद्धाओं को संकट की परिस्थिति में ईमानदारी से कार्य करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि राजकीय चिकित्सालय में कोरोना योद्धा के रूप में आप सभी मानवता के पर्याय बनकर कार्य करें। हम सभी गंगापुरवासी आपके साथ खड़े रहेंगे। आगे भी हम समय-समय पर आपका सम्मान करते रहेंगे। पूर्व विधायक गुर्जर द्वारा किए गए इस उत्साहवर्धन कार्य के लिये सभी उपस्थित कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों द्वारा गुर्जर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार के उत्साहवर्धन से हमें हमेशा ईमानदारी से कार्य करते रहने की प्रेरणा मिलती है और हम इसी तरह निरन्तर देश सेवा में कार्य करेंगे। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी, मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा, जिला महामंत्री मनोज बंसल, लॉयंस क्लब के शिवरतन गुप्ता (वीरु गुट्टा) उपस्थित रहे।