गंगापुर उपखण्ड में 16 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लगाया कर्फ्यू, जिले में अब तक हुए 40 कोरोना पॉजिटिव
गंगापुर सिटी। गंगापुर सिटी की ग्राम पंचायत महूकलां स्थित एकता कॉलोनी, रेलवे स्टेशन के पास नगर परिषद क्षेत्र, करौली फाटक क्षेत्र रामनगर कॉलोनी, सालौदा, चूलीगेट नगर परिषद क्षेत्र में रहने वाले 16 व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी के इन परिक्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी ( कर्फ्यू) लागू कर दी गई है। यह कर्फ्यू 7 जून शाम 6 बजे से 22 जून तक प्रभावी रहेगा।
जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिय़ा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी में स्थित हनीफ हुसैन पुत्र कल्लू हुसैन के मकान, डी.के. शर्मा के क्वार्टर, मुकेश कुमार बैरवा के मकान व नत्थीलाल हलवाई के मकान को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उपखण्ड क्षेत्र गंगापुर सिटी के निम्न परिक्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
- एकता कॉलोनी, ग्राम पंचायत महूकलां, तहसील गंगापुर सिटी
धारासिंह गार्ड एवं शेखावत पूर्व सी.टी. आई के क्वार्टर के बीच के रास्ते को बंद करते हुए एकता कॉलोनी के मुख्य रास्ता अब्दुल हमीद व अब्दुल सत्तार के बीच के रास्ते को बंद करते हुए, एकता कॉलोनी की मुख्य आबादी क्षेत्र को शामिल करते हुए सामने रेलवे की बाउण्ड्री को बंद करते हुए उनके मध्य स्थित सम्पूर्ण एकता कॉलोनी परिक्षेत्र। - रेलवे स्टेशन के पास, नगर परिषद क्षेत्र गंगापुर सिटी
शमा फ्लोर मिल के सामने राकेश सोनवाल के मकान को शामिल करते हुए मुख्य सड़क के सहारे-सहारे डी. के. शर्मा के रेलवे क्वार्टर को शामिल करते हुए सीताराम बुकिंग क्लर्क के क्वार्टर को शामिल करते हुए पीछे द फस्र्ट स्टेप स्कूल की बाउण्ड्री तक के अंदर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र। - करौली फाटक क्षेत्र, रामनगर कॉलोनी, सालौदा गंगापुर सिटी
जमुना देवी के मकान को शामिल करते हुए सामने खाली प्लाट के रास्ते को बंद करते हुए मोहन मीना के मकान को शामिल करते हुए आगे ऋषि मीना के मकान के सहारे महेश मीना के मकान के सामने रास्ते को बंद करते हुए पुन: रामकरण शर्मा के मकान के सामने खाली प्लाट को बंद करते हुए इसके अन्दर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र। - चूलीगेट, नगर परिषद गंगापुर सिटी
नूर मोहम्मद के मकान के सामने सिंघल भवन के रास्ते को रोकते हुए आगे नत्थीलाल हलवाई के मकान से आगे बढ़ते हुए लक्ष्मण सोनी के मकान को शामिल करते हुए सामने देवीशरण सोनी एवं लक्ष्मण सोनी के मकान के रास्ते को बंद करते हुए वापिस नूर मोहम्मद के मकान तक के अन्दर का सम्पूर्ण परिक्षेत्र।
को कन्टेनमेंट जोन घोषित कर उक्त चारों परिक्षेत्र में तत्काल प्रभाव से जीरो मोबिलिटी ( कर्फ्यू) निषेधाज्ञा लागू कर दी है।