नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिये महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ाकर 21 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी। यह इसी साल जनवरी से लागू होगा। इससे सरकारी खजाने पर 14,595 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। इससे केंद्र सरकार के 48.34 लाख कर्मचारियों तथा 65.26 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही निर्यातकों के लिये कर और शुल्क वापसी की योजना को मंजूरी दे दी गयी। देश के निर्यात में आ रही गिरावट को गति देने के लिये यह कदम उठाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।