दीप प्रज्वलन अभियान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर की चर्चा

गंगापुर सिटी। आर्य समाज व आर्य वीर दल के संयुक्त तत्वावधान में नवसंवत्सर के मौके पर आयोजित होने वाले दीप प्रज्ज्वलन अभियान ‘मेरी संस्कृति-मेरा स्वाभिमानÓ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार रात्रि साढ़े सात बजे से नो बजे तक आर्य समाज मंदिर में बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने सुझाव दिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस अभियान को ‘मेरी संस्कृति-मेरा स्वाभिमानÓ नाम दिया गया है, जिसमे भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 25 मार्च को शाम साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों पर 11-11 दीपक जलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही भारतीय नववर्ष व नव वर्ष से संबंधित इतिहास के साहित्य का वितरण किया जाएगा। बैठक में सभी के द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस अभियान को आर्य समाज के साथ अन्य सामाजिक व जातिगत व धार्मिक संगठन भी रुचि लें, इसके लिए उन संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जाएगा।
इस दौरान बैठक में गिरीश आर्य, प्रांतीय मंत्री अंकुश आर्य, शुभम आर्य, सत्यप्रकाश आर्य, अभिषेक बंसल, आशुतोष आर्य, वीरेंद्र आर्य, दीपक सोनी, प्रदीप आर्य, मोहित आर्य, राजेश आर्य, राहुल, मदन मोहन आदि के अलावा अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।