पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 कार्यक्रम के अन्तर्गत
सवाई माधोपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ( पंचायत ) एवं जिला कलक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2020 कार्यक्रम के अन्तर्गत जिले की पंचायत समिति सवाई माधोपुर, खंडार एवं चौथ का बरवाडा की ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों के निर्वाचन राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में होगा।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रथम चरण में सरपंचों एवं वार्ड पंचों के नाम निर्देशन प्राप्त करने हेतु 8 जनवरी 2020, नाम निर्देशन पत्रांे की संवीक्षा, अभ्यर्थी के नाम वापस लेने एवं चुनाव चिन्ह आवंटन हेतु 9 जनवरी 2020 नियत की गई हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में पंचायत समिति सवाई माधोपुर की 34, खंडार की 32 एवं चौथ का बरवाडा की 23 कुल 89 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं 1089 वार्ड पंचों के चुनाव के लिए सरपंचों एवं इन ग्राम पंचायतों के वार्डो के वार्ड पंचों हेतु नाम निर्देशन प्राप्त करने के लिए निर्देश जारी किये है।
उन्होंने बताया कि मतदान दल प्रकोष्ठ द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए 1 रिटर्निग ऑफिसर एवं 1 मतदान अधिकारी के दल की नियुक्ति की जाएगी। रिटर्निग अधिकारी व दल 8 जनवरी 2020 को सुबह साढे दस बजे से अपरान्ह साढे चार बजे तक सरपंच एवं पंचों के लिए नाम निर्देशन प्राप्त करेंगे। 9 जनवरी 2020 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, नाम वापसी एवं चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह आवंटन करेगें। रिटर्निंग अधिकारी व दल सम्पूर्ण कार्यवाही समाप्ति के पश्चात 9 जनवरी 2020 को जिला मुख्यालय पर समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होगा।
प्रथम चरण के नाम निर्देशन, चुनाव चिन्ह आवंटन के बाद मतदान के लिए मतदान दल 16 जनवरी को मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे। प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी 2020 को सुबह आठ बजे से सायं पांच बजे तक होगा। सरपंच के लिए मतदान ईवीएम से एवं वार्ड पंच के लिए मतदान वैलेट पेपर से होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतगणना करवाई जाएगी। उपसरपंच का चुनाव 18 जनवरी 2020 को करवाया जाएगा।