गंगापुर सिटी। सहायक मंडल इंजीनियर आरके तिवारी की अध्यक्षता में यहां वेस्ट सेंट्रल रेलवे एंप्लाइज यूनियन की इनफॉर्मल मीटिंग में निर्णय हुआ है कि श्री महावीरजी, खंडीप, पीलोदा, लालपुर उमरी, छोटी उदेई, निमोदा, टटवाड़ा, मलारना आदि स्टेशनों पर कई दर्जन रेल आवास बहुत ज्यादा खंडहर स्थिति में है और उन्हें रेल कर्मचारियों के नाम जबरदस्ती आवंटित किया हुआ है। आवासों की खराब स्थिति के कारण कर्मचारी उनमें रह नहीं पा रहे हैं। प्रशासन द्वारा जबरदस्ती उनका मकान भाड़ा वेतन से काटा जा रहा है।
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा कि रहने के अयोग्य रेल आवासो को चिन्हित करने के लिए यूनियन प्रतिनिधियों के साथ में रेल प्रशासन सर्वे कर चुका है एवं 2 दर्जन से अधिक रेल आवास बहुत ज्यादा खराब हालत में पाए गए, जिनकी रिपोर्ट रेल प्रशासन को सौंप दी गई है। इनआवासों को तुरंत अवन्डन घोषित किया जाए एवं नामित कर्मचारियों को मकान भाड़े का भुगतान तुरंत चालू किया जाए।
इस पर सहायक मंडल इंजीनियर ने आदेश जारी करते हुए 2 दर्जन से अधिक रेल आवासों को अवन्डन घोषित करने तथा इन आवासों के नामित कर्मचारियों का मकान भाड़े दिए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी प्रकार मीटिंग में रेलवे कॉलोनी के रेल आवासों की मरम्मत कार्य जैसे छत से लीकेज, फर्श की टूट-फूट, पेयजल समस्या, सड़कों की समस्या, कॉलोनी में अवैध वाहनों का आवागमन, रेल आवासों के मरम्मत कार्य, इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों को मिलने वाले सुरक्षा उपकरणों एवं यूनिफार्म भत्तों का भुगतान करने, समपार फाटकों पर तैनात कर्मचारियों के लिए पेयजल के लिए राशि उपलब्ध कराने, पदोन्नति लिस्ट जारी करने, वरीयता सूची जारी करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई एवं कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन, मंडल सहसचिव अशोक शर्मा, हरिमोहन गुर्जर, बृजेश जागा, जीत राम माली, यातायात शाखा सचिव हरीप्रसाद मीना, आदिल खान आदि पदाधिकारियों ने मीटिंग में भाग लिया।