नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच दिल्ली की सिंघू बॉर्डर पर बुधवार सुबह किसानों के विरोध स्थल पर एक शॉपिंग मॉल के पास 45 वर्षीय किसान का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, पहली नजर में किसान ने कथित तौर पर आत्महत्या की है। घटना की आगे की जांच जारी है। व्यक्ति की पहचान फतेहगढ़ साहिब के अमरोह जिले के रुड़की गांव के गुरप्रीत सिंह (45) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, मृतक खेत में अक्सर आता-जाता था और 5-6 महीने से वहीं था।
फिलहाल पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसकी हत्या की गई या उसने खुदकुशी की। कुंडली थाना पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि गुरप्रीत सिंह ने हुड्डा सेक्टर 63-64 अंसल सुशांत सिटी नंगल रोड पर पार्कर मॉल के पास एक नीम के पेड़ से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। गुरप्रीत यहां अपने गांव की ट्रॉली में अकेला था।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/