एडीएम के निर्देशन में चिकित्सा टीम ने की छापेमारी कार्रवाई
कई जगहों से भरे नमूने, टीम को देखकर भागे दुकानदार
गंगापुर सिटी। अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली के निर्देशन में गठित टीम द्वारा तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन के साथ रविवार को चिकित्सा विभाग की सवाई माधोपुर की खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा शहर में छापेमार कार्यवाही कर सैपंल भरे गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन ने बताया कि सबसे पहले टीम ने कचहरी रोड पर स्थित गर्ग मिल्क एण्ड फूड प्रोडक्ट्स केशव डेयरी पर उनके द्वारा निर्मित कर आम जन को बिक्री किये जाने वाले खीरमोहन का नमूना लिया। टीम ने करीब 15 किलो खीरमोहन के रस को मौके पर नष्ट कराया। साथ ही दुकानदार को साफ-सफाई रखने, मिठाई के कंटेनर को ढककर रखने के निर्देश दिए।
इसके बाद टीम द्वारा पुुरानी अनाज मण्डी में फर्म पिन्टू कुमार मोहित कुमार के यहां से रिफाईण्ड सोयाबीन तेल यूनीप्योर कम्पनी के नमूने जांच हेतु लिये। नमूने लेने के बाद तेल के पीपों को सीज किया गया। जांच रिपोर्ट आने तक सीज किये गये टीन को खुर्दबुर्द नहीं करने के दुकानदार को आदेश दिये गये। पुरानी अनाज मण्डी में कृष्णा ऐजन्सीज से बेसन के नमूने लिये गये। प्राईवेट बस स्टैण्ड पर श्री श्याम स्वीट्स से बर्फी के नमूने लिये गये। टीम ने सभी खाद्य कारोबारकर्ताओं को साफ-सफाई रखने व शुद्ध व गुुणवत्तापूर्ण सामग्री बेचने की हिदायत दी। टीम की कार्यवाही की जानकारी मिलते ही पुरानी अनाज मण्डी, गुड गली, सब्जी मण्डी आदि बाजार बंद हो गये। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन, विजय जैन गिरदावर आदि शामिल थे।