गंगापुर की सीमाओं को सील कर दिया जाए

खबर की वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
https://youtu.be/o9cyXAtVQMk

गंगापुर सिटी । पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने रविवार को प्रशासन से मांग की है कि गंगापुर सिटी की सीमाओं को एकदम सील कर दिया जाए। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि चूंकि शहर में अब तक एक भी कोरोना संक्रमित नहीं है एवं जितनी भी जांच हुई वे सब नेगेटिव ही आई है। अत: शहर में सुरक्षा का घेरा ओर भी मजबूत कर दिया जावे। जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता महेंद्र दीक्षित ने बताया कि उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी बखूबी अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है, साथ ही शहर की जनता को भी अपना कर्तव्य निभाते हुए सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों में अपने परिवार के साथ ही रहना चाहिए। देखने में आता है कि कई स्थानों पर लॉकडाउन का लोग उल्लंघन भी कर डालते हैं जो कि सही नहीं है। यदि हम घरों पर है तो एकदम सुरक्षित हैं और सावधानी ही बचाव है।
उन्होने कहा कि हम आगे से अपनी अन्नपूर्णा रसोई अनवरत चालू तो रखेंगे, साथ ही अन्य समाज सेवी संगठनों से वार्ता कर अनावश्यक भीड़ से बचने के लिए मिलकर एक साथ संचालन के लिए प्रार्थना करेंगे, जिससे आने वाले समय में भी सुरक्षा नियमों की अवहेलना ना हो। हमारे लिये व हमारे भाजपा संगठन के लिए गंगापुर शहर की जनता का हित ही सर्वोपरि है और उसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त भी नहीं है।