गंगापुर सिटी। कोरोना महामारी में जरूरतमंदों के लिए चलाई जा रही श्रीश्याम रसोई में श्री गोवर्धन सेवा समिति द्वारा शुक्रवार को कोरोना योद्धा थानाधिकारी कोतवाली दिग्विजय सिंह, थाना अधिकारी सदर उदेई मोड जगदीश भारद्वाज, थानाधिकारी सदर मिर्जापुर भरत का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया। वहीं दूसरी ओर शहर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को समोसे वितरित कर सभी को सजगता के साथ कर्तव्य निभाने पर धन्यवाद बोलकर समिति के लोगों ने कृतज्ञता व्यक्त की।
साथ ही जरूरतमंदों के लिए 800 भोजन के पैकेट प्रशासन के सहयोग से जरूरतमंदों, असहाय लोगों को वितरित किए गए। कार्य में श्री गोवर्धन सेवा समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद सिंघल, कमलेश खिदरपुर, गिरधारी धौलेटा, सीताराम धौलेटा, प्यारे लाल गर्ग, श्याम प्रेमी, भोमिया प्रेमी, राजेंद्र शर्मा आरओ, पुरुषोत्तम टल्लन, नवीन आरओ, भरत गुर्जर आदि ने सहयोग किया।